रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- किच्छा। पुलभट्टा पुलिस ने 10.29 ग्राम अवैध हेरोईन (स्मैक) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते शुक्रवार सांय पुलभट्टा पुलिस ग्राम बरा में नदेली रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर सकपकाने लगा। शक होने पर पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 10.29 ग्राम अवैध हेरोईन (स्मैक), एक मोबाईल फोन और 640 रुपये बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम गुरमेज सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी पिपलिया पिस्तौर दहला नानकमत्ता बताया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरखेड़ा नानकमत्ता निवासी रॉकी से स्मैक लेकर आया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...