सहारनपुर, जून 12 -- सहारनपुर अखिल भारतीय प्रधान परिषद द्वारा आयोजित प्रधान सम्मेलन में ग्राम प्रधानों को विकास की धुरी बताया। कहा कि विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा करने के लिए गांवों का विकास जरूरी है। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बुधवार को दिल्ली रोड स्थित गुर्जर भवन पर आयोजित प्रधान सम्मेलन में विभिन्न गांव के ग्राम प्रधानों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी और सरकार से समस्याओं के समाधान की मांग की गई। सम्मेलन के मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जादौन ने कहा कि ग्राम के विकास से ही राष्ट्र की उन्नति होती है और ग्राम प्रधान का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि वह सरकार की योजनाओं को विकास के रूप में अपने गांव तक पहुंचाने का काम करें। ताकि ग्रामीणों को सुविधा मिल सके। वहीं, समस्य...