गोरखपुर, जनवरी 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को विकास भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों को सड़क सुरक्षा का मास्टर ट्रेनर बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया गया और सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए आमजन को भी नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने की अपील की गई। अधिकारियों ने कहा कि "जीरो फैटेलिटी माह" का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की संख्या शून्य करना है, जिसके लिए हर नागरिक का जागरूक होना जरूरी है। इस अवसर पर उप परिवहन आयुक्त शिखर ओझा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी रामवृक्ष सोनकर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार और यात्रीकर अधिकारी वीके आनंद सहित जिले के सभी ग्राम प्रधान मौजूद रहे। इ...