मैनपुरी, जनवरी 16 -- नवीगंज। थाना क्षेत्र बेवर के अंतर्गत ग्राम सभा छबीलेपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को गोली मारने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और रात में ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। मामले के अनुसार गुरुवार रात करीब 1 बजे अज्ञात कॉलर द्वारा 112 पुलिस को सूचना दी गई कि ग्राम छबीलेपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अन्नू यादव को गोली मार दी गई है। सूचना पर थाना प्रभारी बेवर अनिल कुमार सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक जानकारी जुटाई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अन्नू यादव से मोबाइल पर बातचीत के बाद पता चला कि सूचना फर्जी है। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं फर्जी सूचना देने वाले कॉलर की तलाश शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी सूचना देने वाले युवक की त...