मैनपुरी, अगस्त 24 -- क्षेत्र के ग्राम जासमई के प्रधान ने शनिवार को गांव के ही चार नामजदों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। प्रधान दिनेश सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह ग्राम दुर्जनपुर व कछपुरा के बीच गांव के ही चार नामजद बाइक व कार से आए और उन्हें घेर कर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। ग्राम प्रधान ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...