गोरखपुर, जून 9 -- जुगुल निषाद ने 15 दिन पहले हिस्ट्रीशीटर दिनेश से जान का खतरा बता मांगी थी सुरक्षा इलाके के एक गांव के जनप्रतिनिधि की कार इस्तेमाल होने की चर्चा,पुलिस की जांच जारी कार सवार बदमाशों के अलावा बाइक से भी था एक युवक पैर से हिला कर मौत की पुष्टि होने के बाद ही भागा था युवक बेलीपार (गोरखपुर)। हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद के हत्यारोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने अब तक दो लोगों को पकड़ लिया है। वहीं चर्चा यह भी है कि घटना के बाद से भाग रहे ग्राम प्रधान को एसटीएफ ने जैनपुर से उठाया है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। वहीं नामजद आरोपितों में शामिल एक आरोपित को मुम्बई से पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस बीच यह भी पता चला है कि दिनेश से जान का खतरा बताकर उसके चाचा जुगुल निषाद ने 15 दिन पहले पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा मांगी थी। पुलि...