चंदौली, सितम्बर 6 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड के भंटवारा खुर्द गांव में बीते 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान के साथ सहायक अध्यापक ने बदसलूकी की थी। इस मामले में शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने सहायक अध्यापक अमिताभ सिंह को निलंबित कर दिया। कार्रवाई से शिक्षक विभाग में हड़कंप मचा है। क्षेत्र के भंटवारा खुर्द गांव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विलंब से पहुंचे ग्राम प्रधान निखिल सिंह पटेल के साथ सहायक अध्यापक अमिताभ सिंह की कहासुनी होने के बाद हाथापाई हो गई थी। मामले में ग्राम प्रधान ने चकिया कोतवाली में सहायक अध्यापक के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया था। इस दौरान शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने मामले में दोषी पाते हुए सहायक अध्यापक अमिताभ सिंह...