बागपत, अगस्त 27 -- अमीनगर सराय। डौला गांव के गामीणों ने ग्राम प्रधान के बेटे पर परिषदीय स्कूल का गेट कबाड़ी को बेचने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है। स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक ने बीएसए से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। बीएसए ने प्रधानाचार्य को जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। डौला गांव में संविलियन विद्यालय है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर ग्राम प्रधान के बेटे ने स्कूल का लोहे का गेट कबाड़ी को बेच दिया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ओर स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह को जानकारी दी। बीएसए गीता चौधरी ने पूर्व प्रधानाध्यापक को जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान का कहना है की मामले की जानकारी नह...