पीलीभीत, अगस्त 29 -- पीलीभीत। बीसलपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत पटनिया में मनरेगा कार्यों में चार मस्टरोल में एक ही फोटो अपलोड किए जाने का फर्जीवाड़ा प्रकाश में आया है। इस मामले में मनरेगा के लोकपाल ने जांच करने के बाद ग्राम प्रधान और ग्राम रोजगार सेवक पर पांच-पांच सौ रुपये जुर्माना लगाया है। श्रमिकों के खाते में धनराशि भेजे जाने के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से मनरेगा के लोकपाल गेंदनलाल वर्मा को बीसलपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत पटनिया में मनरेगा कार्यों में गड़बड़ियों की जानकारी मिली। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत में 27 मई 2025 को चार मस्टर रोल 772 से 775 तक जारी किए गए, जिसमें 39 श्रमिक लगाए गए। सभी पर एक ही फोटो अपलोड कर दिए गए। इस मामले में बीडीओ बीसलपुर को पत्र भेजकर जांच रिपोर्ट मांगी गई। इसके बाद मनरेगा लोकपाल को जांच र...