मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- मुरादाबाद। ग्राम प्रधानों के खिलाफ लंबित जांच की देरी पर मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने नाराजगी जाहिर की है। मंडल के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर 30 दिनों के भीतर जांच पूरी कराने के निर्देश दिए हैं। पत्र के माध्यम से 30 दिन और छह माह की शर्त में बिफल रहने वाले जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि मुरादाबाद जनपद में भी 14 प्रधानों के खिलाफ जांच बैठाई गई है। डिलारी के मनकुंआ मकसूदपुर गांव की जांच साल 2023 से लंबित है। ठाकुरद्वारा के पीपलसाना, डिलारी के फरीदपुर कासम की जांच चर्चा में है। मुख्य विकास अधिकारी ने भी इसके लिए जांच अधिकारी को रिमांडर जारी किया था। डीएम को जारी पत्र में मंडलायुक्त ने कहा है कि जांच अधिकारी को 30 दिन में अपनी जिम्मेदारी निभानी होती है। जबकि जांच शुरू होने ...