औरैया, दिसम्बर 24 -- औरैया, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समयबद्ध ढंग से पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के दौरान कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर वंचित और पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनका पंजीकरण कराया जाए, ताकि उन्हें विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जा सके। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि आवास, पट्टा, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, कन्या सुमंगला योजना समेत अन्य योजनाओं से संबंधित आमजन के प्राप्त प्रार्थना पत्रों का प्रत्येक दशा में उसी दिन सत्यापन कराकर संबंधित विभागों को प्रेषित किया जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों व अन्य संबं...