बाराबंकी, जनवरी 23 -- सिरौलीगौसपुर। शासन की मंशानुरूप विकास खंड की ग्राम पंचायत सोंधवा व मदारपुर में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मामलों को लेकर आई शिकायतों का निस्तारण किया गया। ग्राम पंचायत सोंधवा में ग्राम प्रधान रामसिंह की अध्यक्षता एवं सचिव राजेश कुमार के संयोजन में हुई चौपाल में कुल 3 शिकायतें आयीं। शिकायतों की सुनवाई करते हुए सहायक विकास अधिकारी आईएसबी जयराम बाल्मीकि ने अमरेन्द्र पुत्र रामसमुझ की परिवार रजिस्टर की नकल के बाबत प्रार्थना पत्र सुनवाई की। साधू पुत्र गुप्तार व रामगुलाम पुत्र मैकू निवासी सोंधवा ने वृद्धावस्था पेंशन के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। तीनों शिकायतों पर सुनवाई करते हुए परिवार रजिस्टर नकल जारी कर व पेंशन के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। इसी क्रम में ग्राम मदारपुर...