संभल, अक्टूबर 5 -- संभल। खेल प्रतिभाओं को ग्रामीण स्तर से आगे लाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा आयोजित की जा रही ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं अब चयन प्रक्रिया के तहत ब्लॉक और जिला स्तर तक पहुंचेंगी। इन स्पर्धाओं का उद्देश्य है कि छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को उचित मंच मिल सके, ताकि वे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकें। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्लॉक स्तर पर स्थानीय विधायक और जिला स्तर पर सांसद इन खेल स्पर्धाओं का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न खेल जैसे कबड्डी, खो-खो, दौड़, लंबी कूद, कुश्ती, और वॉलीबॉल को शामिल किया गया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही चयनित खिलाड़ियों को आगे की प्रतियोगिताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर खेलों की ...