रिषिकेष, नवम्बर 16 -- ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुल 42 सीटों पर उपचुनाव होना था, जिनमें से केवल चार सीटों पर मतदान कराया जाएगा। इन चार सीटों के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी बीच 30 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है। रविवार को डोईवाला विकासखंड में पंचायत सदस्यों की सीटों पर होने वाले उपचुनाव के नामांकन वापसी की अंतिम तिथि थी। जिसके बाद सभी पदों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। उपचुनाव अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी परशुराम सकलानी ने बताया कि शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष उपचुनाव के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं तथा निर्वाचन कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कहा कि उपचुनाव प्रक्रिया के दौरान सात सीटों पर किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा,...