गोंडा हिन्दुस्तान, दिसम्बर 26 -- यूपी के गोंडा जिले में वजीरगंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत करोंदा में विकास कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर अनियमितता और सरकारी धन के गबन का गंभीर मामला सामने आया है। इसी गांव के निवासी शुभम कुमार मिश्र ने डीएम को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार, ग्राम पंचायत करोंदा में हैंडपंप रीबोर के नाम पर सैकड़ों की संख्या में फर्जी कार्य दिखाकर सरकारी धनराशि निकाल ली गई, जबकि मौके पर एक भी हैंडपंप रीबोर का कार्य नहीं कराया गया। इसी तरह पंचायत भवन निर्माण के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान कर लिया गया, जबकि भवन का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है। प्रार्थना पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब खुदाई का कार्य फर्जी तरीके स...