नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- यूपी के कानपुर के बिल्हौर ब्लॉक की रहीमपुर-करीमपुर ग्राम पंचायत में मनरेगा के कामों में हुए 12 लाख के घोटाले में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ), प्रधान और तकनीकी सहायक के खिलाफ एफआईआर होने के साथ ही वसूली भी होगी। वीडीओ के निलंबन के साथ ही तकनीकी सहायक, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी व कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्त की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर यह आदेश सीडीओ दीक्षा जैन जारी किया है। एक माह पहले रहीमपुर-करीमपुर के चंद्र कुमार कटियार ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से वर्ष 2024-25 से 2025-26 में मनरेगा के कामों में फर्जी भुगतान किए जाने की शिकायत की थी। डीएम ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद परियोजना निदेशक आलोक कुमार, अधिशासी अभियंता आरईएस ने जांच की। इसमें पता चला कि जिन 80 मजदूरों के खाते में भुग...