पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन भानु के जागरुकता अभियान के तहत ललौरीखेड़ा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमरगंज में पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों की समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाया गया। भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत संपन्न हुई। पंचायत में किसानों की एकजुता पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याएं जैसे बिजली का बिल, फर्द खतौनी में अंश निर्धारण, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, जंगली जानवरों का आतंक आदि हैं। इनका निस्तारण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने जनवरी में होने वाले राष्ट्रीय चिंतर शिविर में किसानों को जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को उठाने का काम जारी रहेगा। किसी भी सूरत में किसानों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा...