घाटशिला, जनवरी 8 -- पोटका, संवाददाता। हाता स्थित रामगढ़ आश्रम में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार पोटका प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। इसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह उपस्थित थे। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सौरव चटर्जी ने की। बैठक में पार्टी के बूथ लेवल एजेंट, ग्राम पंचायत कमेटी गठन, बूथ कमेटी गठन पर चर्चा की गयी। इसमें मुख्य अतिथि ने आह्वन किया कि 15 जनवरी तक बूथ लेवल एजेंट, बूथ कमेटी, ग्राम पंचायत कमेटी का पूरे 34 पंचायत में गठन सुनिश्चित किया जाए। एसआइआर प्रक्रिया में किसी भी गरीब आदमी का वोटर लिस्ट से नाम नहीं काटे इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ लेवल पर लड़ाई लड़ेंगे। यह ध्यान रखते हुए कि देश की गरीब जनता की मौलिक अधिकार से वंचित करने का काम चुनाव आयोग कर रहा है, नियम विरुद्ध एसआइआर लागू नहीं हो। इस...