पीलीभीत, अगस्त 27 -- पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायतों में किए गए विकास कार्यों में सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया गया है, जिसमें ग्राम पंचायत, पंचायत सचिव समेत कर्मचारी दोषी पाए गए हैं। जनपद की ग्राम पंचायतों नांद, पसगवां समेत कई गांवों में कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं की जांच चल रही है। इस पर अंतिम कार्रवाई के लिए पत्रावली जिला प्रशासन स्तर से निस्तारित होनी है। ग्राम पंचायत पंडरी मरौरी में डोंगल प्रकरण में जवाब बनाकर हाईकोर्ट भेजने की तैयारी की जा रही है। डीपीआरओ ने बताया कि कई ग्राम पंचायतों की जांच पूरी होकर कार्रवाई के लिए अनुमोदन को भेजी गई है। अनुमोदन मिलने के बाद कार्रवाई कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...