भदोही, जनवरी 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम शैलेश कुमार एवं सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल ने अधिकारियों संग जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की समीक्षा बैठक अधिकारियों संग संयुक्त रूप से ली। इसमें प्लास्टिक बेस्ट मैनेजमेंट की प्रगति, गोवर्धन योजना, माडल ग्राम के विभिन्न स्तर एवं स्वच्छता मार्ट आदि की समीक्षा की गई। अभोली ब्लॉक के मसूधी में प्लास्टिक बेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का निर्माण कराया गया है। जिसमें शेड, थ्रेडिंग, बेलिंग मशीन क्रय किया गया है। डीएम ने एक सप्ताह में संचालित कराने को निर्देशित किए। भदोही ब्लॉक के डोमनपुर चिवटहिया में यूनिट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। गोवर्द्धन योजना को और अधिक क्रियान्वित करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। प्रथम चरण के तहत 86 ग्राम पंचायत में आदर्श स्वच्छता प्...