अमरोहा, अगस्त 27 -- डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई। इसमें ग्राम पंचायतों में आरआरसी केंद्रों को क्रियाशील रखने का डीएम ने निर्देश दिया। बताया कि पाइपलाइन से पेयजलापूर्ति वाले जिले के 150 गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल गांव बनाया जाएगा। जिले के गांवों में कराए जा रहे यूनिसेफ के कार्यों में सहयोग करने का ब्लाक व ग्राम स्तरीय अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया। कहा कि सभी ग्राम पंचायतें अपनी आय के साधन बढ़ाएं ताकि भविष्य में आत्मनिर्भर बनकर विकास कार्यों को कराने में सक्षम हो सकें। स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए जागरूक करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, सीएमओ डा़ स...