मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी जी राम जी योजना के प्रचार-प्रसार की खुली बैठक भी हवा-हवाई साबित हुई। पोर्टल पर अपलोड कार्रवाई के विवरण इस बात की गवाही दे रहे हैं। जनपद की 244 ग्राम सभाओं की बैठक के विवरण ही ऑनलाइन हैं। शासन की ओर से मजदूरों के 125 दिन के काम की गांरटी वाली योजना को लेकर खुली बैठक का ऐलान हुआ था। जिसमें प्रधान, सचिव, पंचायत कर्मी और ग्रामीणों, महिलाओं, अनुसूचित और समूहों की खास भागीदारी होनी थी। कार्यवाहियों की जीओ टैगिंग और फोटो-वीडियो अपलोड करने के निर्देश यहां अधूरे रह गए। अधिकतर ग्राम सभाओं में बैठक का आयोजन ही नहीं हो पाया। विभाग के पोर्टल पर लोड विवरण शासन के निर्देश की अनदेखी की कहानी बयां कर रहे हैं। ब्लॉक बैठक वाले गांव कुल गांव -------------- भगतपुर टांडा 64 73 मूंढपांड...