बाराबंकी, जून 6 -- सिरौलीगौसपुर। सचल न्यायालय के न्यायाधिकारी कमलकांत तिवारी की अध्यक्षता में पंचायत भवन मेलारायगंज में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मामलों से संबंधित पांच मुकदमों को सुलह समझौते के आधार पर खत्म कराया गया। जबकि थाना सफदरगंज क्षेत्र के एक वारंटी सरकार बनाम नितिन का वारंट रिकाल किया गया। पंचायत भवन मेलारायगंज में शुक्रवार को ग्राम न्यायालय सिरौलीगौसपुर के न्यायाधिकारी कमल कान्त तिवारी, पेशकार पुरुषोत्तम व लवकुश ने सरकार बनाम भवानी आदि फौजदारी के मामले को आपसी सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित किया। सरकार बनाम राजू आदि थाना बदोसरांय तथा थाना बदोसरांय के ही राम समुझ बनाम हरीलाल तथा थाना टिकैत नगर के सरकार बनाम बद्री आदि तथा थाना टिकैत नगर के एनसीआर सरकार किस्मतुल के फौजदारी के मामलो की सुनवाई करते हुए आपसी सुलह समझौत...