बक्सर, जुलाई 7 -- नावानगर, एक संवाददाता। भदार गांव में सोमवार को ग्राम देवी मां बसवनी की धूमधाम से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वार्षिक पूजा की गई। कार्यक्रम में गांव महिला-पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्वान पंडितों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कराई। पूजा-पाठ के बाद ग्राम देवी को हर घर से आए पकवान व मिठाई प्रसाद के रूप में चढ़ाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि आपसी सहयोग से प्रतिवर्ष ग्राम देवी मां बसवनी की भव्य पूजा की जाती है। पूजा के बाद कुंवारी कन्याओं की पूजन कर उन्हे भोजन कराया गया। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...