चतरा, जनवरी 19 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि प्रखंड के चोपे पंचायत अंतर्गत तोरार गांव में सोमवार को ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा भूमि पूजन सह ध्वजारोहण के साथ श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया गया। 18 जनवरी को वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि- विधान के साथ भूमि पूजन संपन्न होते ही पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण बन गया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने ग्राम की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की। महायज्ञ के आयोजन को लेकर गांव में विशेष उत्साह और उल्लास का माहौल है। पूजा समिति के अनुसार इस महायज्ञ का मुख्य कार्यक्रम 2 फरवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेंगे। वहीं 6 फरवरी को वैदिक विधि से हव...