शामली, जून 6 -- शुक्रवार को डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने ग्राम पंचायत फतेहपुर के पंचायत रिसोर्स सेंटर में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। डीएम ने सही ढंग से ग्राम चौपाल का आयोजन न करने पर बीडीओ व एडीओ पंचायत को फटकार लगाते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये। साथ ही ग्राम सचिव को सस्पेंड कर दिया गया। शुक्रवार को डीएम अरविन्द कुमार चौहान ग्राम पंचायत फतेहपुर के पंचायत रिसोर्स सेंटर पहुंचे, जहां मौके पर सही ढंग से ग्राम चौपाल का आयोजन नही पाया गया। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी शामली व एडीओ पंचायत द्वारा गांव की विकास पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराये जाने पर दोनों को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने दोनों अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम सचिव को सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए गए। डीएम ने आयोजित चौपाल में सीडीपीओ, एबीएसए, आ...