शाहजहांपुर, दिसम्बर 20 -- रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में ग्राम चौकीदारों को सशक्त बनाने हेतु साइकिल और आवश्यक किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में हुआ। प्रत्येक थाने से चयनित चौकीदारों को साइकिल के साथ कुर्ता-पजामा, साफा, जूता, बेल्ट, टार्च और लाठी प्रदान की गई। अतिरिक्त चौकीदारों को ड्यूटी के दौरान आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु समान किट दी गई। एसपी ने चौकीदारों को ग्रामीण क्षेत्रों में शांति बनाए रखने, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना समय पर देने और जनता के साथ समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के अंत में झंडी दिखाकर चौकीदारों को थानों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान एसपी सिटी देवेंद्र कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...