मथुरा, जनवरी 21 -- फरह। सूर्या फाउंडेशन की आदर्श गांव योजना के तहत मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम पिपरौठ में ग्राम गौरव खेल महोत्सव का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी नेहा रावत एवं ग्राम प्रधान राकेश सिंह चौहान ने किया। इस दौरान सतीश चौहान, मुकेश चंद, संजय सिंह, जितेंद्र सिंह जीतू, प्रमोद जादौन, विनोद जादौन, पोहप सिंह, रमेश नेता, गजेंद्र सिंह, आदर्श मिश्रा विशेष रूप से मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महोत्सव में वॉलीबॉल, दौड़, सूर्य नमस्कार, खो-खो, रस्साकसी, कबड्डी जैसी प्रतियोगिताएं कराई गईं। कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र की 14 टीमों ने भाग लिया, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया। कबड्डी का रोमांचक फाइनल मु...