चक्रधरपुर, सितम्बर 9 -- चक्रधरपुर। कराईकेला थाना क्षेत्र के करंजो स्थित एकल ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र में संचालन समिति का पुनर्गठन किया गया। एकल अभियान के राष्ट्रीय अभियान प्रमुख एवं ग्रमोत्थान योजना के राष्ट्रीय अभियान प्रमुख एवं ग्रमोत्थान योजना के केंद्रीय प्रमुख डॉ. ललन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान पदाधिकारियों को दायित्व की घोषण की गई। जहां संरक्षक बजरंग लाल चिरानिया, अध्यक्ष पवन संथोलिया, उपाध्यक्ष मनोज जिंदल, सचिव अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास केजरीवाल विशेष आमंत्रित सदस्य राकेश बुधिया, दिलीप प्रधान, प्रोफेसर नागेश्वर प्रधान, अभिषेक दोदराजका, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, दिनेश केडिया, सजन शर्मा, विवेक अग्रवाल आदि को बनाया गया। बैठक के दौरान हल्दी, आम, चिकू समेत सब्जी की खेती को लेकर चर्चा की गई।

हिंदी...