जमुई, जून 6 -- झाझा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की कई ग्रामीण सड़कें बदहाल है लेकिन इसकी मरम्मत के लिए प्रयास नहीं हो रहे हैं। खासकर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव में दर्जनों गड्ढे में तब्दील हो गई है। धपरी मोड़ से जामु खेरहिया जाने वाली सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है, खाश का पाण्डेयडीह गांव के पास से गुजरने वाली सड़क पर बढ़ा सा गड्ढा हो गया है । जिससे दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इस सड़क होकर प्रतिदिन सवारी वाहन, टोटो , दोपहिया, वाहन सहित कई छोटे बड़े वाहन गुजरते है।खाश कर पैदल, सायकिल सवार,दो पहिया वाहन वाले लोगों काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।दर्जनों गांवों की लाइफ लाइन ये सड़कें वर्षों से जर्जर हैं। जिस सड़क पर हर दिन हजारों लोगों का आवागमन होता है उसपर कई गड्ढे हो गए हैं। विकास के एजेंडे को गांवों के विकास के तरफ ले जाने...