सीवान, दिसम्बर 28 -- सीवान। जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत जर्जर बनी हुई है। कई पंचायतों में मुख्य सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। बरसात में सड़कें कीचड़ से भर जाती हैं, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और किसानों को भारी परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों ने जल्द पक्की सड़कों के निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...