एटा, अगस्त 29 -- जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम प्रेमरंजन सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी डॉ.नागेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर और अधिक सुदृढ़ बनाए जाने की आवश्यकता है। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात देखभाल सेवाओं पर विशेष बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने परिवार नियोजन के साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा जनजागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण, तपेदिक, कुष्ठ एवं अन्य गंभीर बीमारियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियानों की भी समीक्षा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी ब्लॉकों में स्वास्थ्यकर्मी नियमित भ्रमण कर...