कोडरमा, दिसम्बर 30 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) हुलास महतो ने की। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी ग्राम रोजगार सेवक एवं बीएफटी को अपने-अपने पंचायतों में मनरेगा मानव दिवस सृजन के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मनरेगा के तहत प्रति ग्राम कम से कम पांच योजनाओं के क्रियान्वयन एवं मानव दिवस सृजन को लेकर ग्राम रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एमआईएस में अधिक से अधिक योजनाओं को नियमानुसार पूर्ण कराने, तथा अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे सभी लंबित आवासों क...