रांची, जनवरी 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में 'ग्रामीण विकास' (रूरल डेवलपमेंट) पाठ्यक्रम को बंद किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेट सह सिंडिकेट सदस्य डॉ. अटल पांडेय ने लोक भवन में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉ. अटल पांडेय ने आरोप लगाया कि प्रभारी कुलपति डॉ. डीके सिंह, सेंटर फॉर वोकेशनल स्टडीज (सीवीएस) के निदेशक डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता और सह-निदेशक डॉ. स्मृति सिंह की मनमानी के कारण छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीते 10 जनवरी को आईक्यूएसी की बैठक में नियमों को ताक पर रखकर आनन-फानन में इस पाठ्यक्रम को बंद करने का प्रस्ताव पारित किया गया, जबकि आईक्यूएसी को ऐसा वैधानिक अधिकार प्राप्त नहीं है। नियमों ...