वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रामीण विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आईआईटी बीएचयू और हिमालयन एनवायरनमेंटल स्टडीज ऐंड कंजर्वेशन ऑर्गनाइजेशन (हेस्को) देहरादून ने समझौता किया है। स्थिरता, पर्यावरणीय अनुसंधान और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में सहयोग को सुदृढ़ करने को दोनों संस्थानों ने दो साल के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। साझेदारी के तहत दोनों संस्थान खासतौर पर हिमालयी क्षेत्रों में अपनी पहुंच और शैक्षणिक-तकनीकी उत्कृष्टता के जरिए सतत विकास से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करेंगे। सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में वायु प्रदूषण प्रबंधन, स्थिरता उन्मुख नीति समर्थन, डेटा विश्लेषण और अनुसंधान परिणामों का रणनीतिक संप्रेषण शामिल है। इस समझौता ज्ञापन से संबंधित गतिविधियों के लिए संस्थान का एसडीजी केंद्र नोडल केंद्र के रूप में क...