छपरा, दिसम्बर 30 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका को सशक्त बनाने की दिशा में केंद्र सरकार के स्तर पर लाए गए विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार व आजीविका मिशन (ग्रामीण)-2025, अर्थात वीबी जी राम जी अधिनियम 2025 के प्रावधानों को लेकर मंगलवार को जिला स्तरीय प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में संपन्न हुआ, जिसमें मनरेगा से जुड़े पदाधिकारियों, कर्मियों और संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुंदन कुमार ने वीबी जी राम जी अधिनियम 2025 के प्रमुख प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह नया कानून महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के स्थान पर लाया गया है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, आज...