घाटशिला, दिसम्बर 30 -- धालभूमगढ़। प्रखंड सभागार में जेएसएलपीएस की ओर से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रखंड के विभिन्न पंचायत में सिलाई मशीन का वितरण किया गया। सिलाई मशीन का वितरण जेएसएलपीएस की बीपीएम मनीषा लियांगी के हाथों जोगीशोल पंचायत की दो, राउताडा की एक लाभुक को, मोहलीशोल की दो, कोकपाड़ा की 07, कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ की तीन, तथा मौदाशोली के पांच लाभुकों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। प्रखंड की महिलाएं स्वरोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। इसी उद्देश्य से झारखंड सरकार के जिला कल्याण विभाग द्वारा लाभुक को प्रदान किया गया। मौके पर प्रखंड के प्रधान लिपिक विक्रम बोदरा ,अंचल के प्रधान लिपिक प्रकाश पुराण ,जन सेवक सवाना मुर्मू ,तथा प्रखंड एवं अंचल के तथा संकुल संगठन के सहकर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...