सीतामढ़ी, अक्टूबर 12 -- सीतामढ़ी। समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिला स्वीप कोषांग की बैठक उप विकास आयुक्त संदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, जीविका स्काउट एंड गाइड, स्वास्थ्य विभाग, जिला जल व स्वच्छता समिति, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पदाधिकारियों से उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी विभाग परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए नियमित रूप से स्वीप गतिविधि चलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र में उन बूथों पर जहां कम मतदान हुए वहां सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। साथ ही शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी विद्यालयों/ महाविद्यालयों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की सक्रियता सुनिश्चित की जाए। छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला, रैली, प्रभात फेर...