हाजीपुर, अक्टूबर 13 -- हाजीपुर । निज संवाददाता विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीएम वर्षा सिंह के निर्देशानुसार स्वीप के तहत सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई जा रही हैं। गांवों में जीविका दीदियां, आंगनबाड़ी प्रवेक्षिका, सेविका-सहायिका, विद्यालय के छात्र-छात्राएं और आम नागरिक बड़े उत्साह और जिम्मेदारी के साथ-साथ मतदाता जन-जागरूकता कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। रविवार को जंदाहा प्रखंड की जिविका दीदी, महादेव वीओ, संगम वीओ आदि के नेतृत्व में मतदान शपथ ग्रहण, मतदान चौपाल और विभिन्न सामुदायिक संगठन स्तरों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं में मतदान के महत्व को समझाना और उन्हें शत-प्...