लखीसराय, जुलाई 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। महिला स्वावलंबन एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीविका द्वारा ग्रामीण महिलाओं को जीविकोपार्जन हेतु अब उनकी योग्यता और रुचि के अनुरूप सिलाई केंद्रों से भी जोड़ा जा रहा है।जीविका से संबद्ध संकुल स्तरीय संघों के तत्वाधान में सिलाई केंद्र खोले जा रहे हैं। सोमवार को जिला अंतर्गत 3 सिलाई केंद्र सूर्यगढ़ा प्रखंड के बरियारपुर और महेशपुर में शुभारंभ हुआ। सिलाई केंद्र ज्ञान गंगा एवं सरल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के द्वारा संचालित किए जाएंगे। इन सिलाई केंद्रों से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए ड्रेस की सिलाई होगी और मांग के अनुरूप आपूर्ति की जाएगी । बाद में अन्य विद्यालयों में भी ड्रेस की आपूर्ति की जाएगी। इन तीन आंगनवाड़ी केंद्रों से सौ से अधिक जीविका दीदियों को रोजग...