नई दिल्ली, अगस्त 29 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता सड़क परिवहन विशेषज्ञों के अनुसार शहरी इलाकों में अधिक यातायात और जनसंख्या घनत्व के चलते सड़क दुर्घटनाएं व मृतकों की संख्या ज्यादा होती हैं। लेकिन सरकार की ताजा रिपोर्ट ने नई चौंकाने वाली तस्वीर पेश की है। 2023 के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 4,80,583 सड़क हादसों में 1,72,890 लोगों की मौतें हुई हैं। इसमें भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटनाओं में 1,18,411 (69 फीसदी) व शहरों में 54,479 (31 प्रतिशत) जानें गई हैं। सरकार को सड़क सुरक्षा के प्रयासों को शहरों से आगे गांव तक पहुचाने की जरूरत है। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की भारत में सड़क हादसे 2023 की रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार 2023 में देश में कुल 4,80,583 सड़क दुर्घटनाएं (गत वर्ष से 4.2 फीसदी अधिक) दर्ज की गईं। इसमें क...