वाराणसी, जनवरी 20 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। डीडीएम नाबार्ड सोनिका राणा ने मंगलवार को आराजीलाइन ब्लॉक स्थित बीपैक्स परमंदापुर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीएम ने समिति की कैशबुक, संतुलनपत्र और सदस्य खातों का अवलोकन किया। उन्होंने समिति के डाटा वाउचर फीडिंग को नियमित रूप से सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। वहीं, समिति के ऋण वितरण, वसूली तथा मिनी बैंक के संचालन की प्रशंसा भी की। डीडीएम ने कहा कि बीपैक्स मे समयबद्धता और वित्तीय अनुशासन ही समिति के सशक्तीकरण का मूल आधार है तथा ग्रामीण भारत को सशक्त करना ही सहकारी समिति की सफलता का मानक है। सहकारी सचिव परिषद के जिलाध्यक्ष तथा बीपैक्स के सचिव ऋषि कुमार सिंह ने समिति की वित्तीय स्थिति और व्यवसाय के बारे में डीडीएम को जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...