कानपुर, जनवरी 10 -- कानपुर। विकसित भारत-रोज़गार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) (वीबी-जी राम जी) से ग्रामीण भारत आत्मनिर्भर का केंद्र बिंदु बनेगा। यह मनरेगा से कई गुना अधिक लाभकारी ही नहीं बल्कि किसानों और मजदूरों के जीवनस्तर में सुधार करेगा। मुद्दाविहीन विपक्ष झूठ का भ्रम फैला रहा है पर देश, प्रदेश सहित कानपुर की जनता सब जानती है। वीबी-जी राम जी से जहां 125 दिन रोजगार की गारंटी है, वहीं विकास कार्य भी शामिल हुए हैं जो मनरेगा नहीं थे। ये बातें उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को शहर प्रवास के दौरान पार्टीजनों संग बैठक के दौरान कही। उन्होंने बताया कि यह मिशन ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर, आधुनिक और विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। मनरेगा योजना जारी रहेगी, रोजगार की गारंटी में किसी प्रकार की कटौती नहीं...