देवघर, जनवरी 10 -- देवघर,। सरकार द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में आईपीओ लाने के प्रस्ताव के खिलाफ शुक्रवार को झारखण्ड ग्रामीण बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में गहरा रोष देखा जा रहा है। इसको जेआरजीवी के देवघर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया । इस प्रदर्शन में झारखण्ड ग्रामीण बैंक के सभी चार संगठनों झारखण्ड ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, झारखण्ड ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ, झारखण्ड ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ एवं झारखण्ड ग्रामीण बैंक एम्प्लॉयज़ एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के प्रस्ताव का विरोध किया और नारेबाजी के माध्यम से आईपीओ योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना का मूल उद...