इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- चकरनगर, संवाददाता। ब्लाक के चांदई स्टेडियम में दो दिवसीय विधायक प्रतिस्पर्धा ब्लाक स्तरीय ग्रामीण बालक व बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स 100 मीटर 200 व 1500 मीटर, लंबी कूद, ऊँची कूद, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन की प्रतियोगिता हुयी। जिसमें जिला युवा कल्याण अधिकारी अतुल कुमार ने प्रतियोगिता का संचालन किया। सीनियर बालक वर्ग लम्बी कूद में दीपेंद्र प्रथम, विशाल द्वितीय, शिवम तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में शिवम प्रथम, नितिन द्वितीय, राजेश तृतीय,1500 मीटर विकास सिंह प्रथम, नितिन द्वितीय, राजेश तृतीय, 200 मीटर में शिवम गनियावर प्रथम, विशाल महाराजपुरा द्वितीय, जूनियर बालक वर्ग कबड्डी चकरनगर और डिभोली के बीच रोचक मुका...