रांची, सितम्बर 20 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। शिक्षा विकास समिति द्वारा शनिवार को बीसा पंचायत के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों के मानसिक विकास के लिए शनिवार को प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई। एकलव्य आवासीय विद्यालय, नेतरहाट विद्यालय, सैनिक स्कूल की तर्ज पर प्रतियोगिता परीक्षा ली गई। समिति के अध्यक्ष सत्यदेव मुंडा ने बताया कि परीक्षा का उद्देश्य आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा के पैटर्न की जानकारी, रोल नंबर लिखने के तरीकों से अवगत कराना है, ताकि कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा में बच्चे आसानी से शामिल होकर सफल हो सके। प्रतियोगिता परीक्षा में पंचायत के 10 विद्यालय के 392 बच्चे शामिल हुए। परीक्षाफल रविवार को जारी किया जाएगा। सफल होनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके सफल आयोजन में मुखिया...