जमशेदपुर, जून 6 -- झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से गुरुवार को घोषित इंटरमीडिएट कला संकाय के परिणामों में पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले को गौरवान्वित किया है। राज्य स्तर की टॉप टेन सूची में जिले के दो छात्र लिपा गोराई और मीनू पाल ने स्थान बनाया है, जबकि शहरी क्षेत्र से एक भी छात्र-छात्राएं इस सूची में जगह नहीं बना सका। यही नहीं, जिला टॉपर्स पर भी नजर डाले तो टॉप 10 में सिर्फ तीन विद्यार्थियों ने जगह बनाई, बाकी सभी ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी शामिल है। राज्य के टॉपर्स में शामिल लिपा गोराई ने 460 अंक प्राप्त कर टॉप टेन में स्थान बनाया है। वह एलबीएस प्लस टू हाईस्कूल, जयपुरा, बहरागोड़ा की छात्रा हैं। वहीं, मीनू पाल ने 459 अंक हासिल किए हैं। वह तारामणि प्लस टू हाईस्कूल, काड़ाडूबा घ...