लखनऊ, जनवरी 10 -- पर्यटन विभाग ने स्टेट पर्यटन अवॉर्ड्स 2026 की घोषणा कर दी है। इसमें संस्कृति, सामुदायिक सहभागिता और जिम्मेदारी से पर्यटन को मजबूती देने वाले ग्रामीण होमस्टे और फार्म स्टे को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए तीन श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये बेस्ट पर्यटन गांव 2026, बेस्ट होमस्टे (ग्रामीण) और बेस्ट फार्म स्टे हैं। प्रत्येक श्रेणी में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पुरस्कार दिए जाएंगे। यह पुरस्कार पर्यटन दिवस 25 जनवरी को दिया जाएगा। इस पहल के तहत गांव, परिवार, किसान और ग्रामीण मेजबान अपनी सांस्कृतिक विरासत, शिल्प, स्थानीय खानपान, कृषि और प्रकृति से जुड़े प्रामाणिक पर्यटन अनुभवों को सामने ला सकते हैं। खास बात यह है कि पर्यटन विभाग में पंजीकृत न होने वाले पात्र हितधारक भी आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति ...