बिजनौर, अगस्त 31 -- स्योहारा मार्ग स्थित गन्ना समिति परिसर में ग्रामीण न्यायालय स्थापित करने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। भाकियू ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्रामीण न्यायालय का निरीक्षण करने पहुंच रही जजों की टीम से पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर न्यायिक टीम ने ग्रामीण न्यायालय का निरीक्षण स्थगित कर दिया। इसके बाद टीम ने तहसील परिसर में बने चैंबरों का निरीक्षण किया। शनिवार को जिला जज संजय कुमार, एडीजे फर्स्ट रामवतार यादव, पोक्सो कोर्ट एडीजे प्रकाश चंद शुक्ला, एससी-एसटी एक्ट एडीजे अवधेश कुमार और सीजेएम नरेंद्र कुमार सहित कई न्यायिक अधिकारियों का निरीक्षण प्रस्तावित था। जजों की टीम के गन्ना समिति परिसर में बन रहे ग्रामीण न्यायालय के निरीक्षण की सूचना पर भारी संख्या में किसान मौके पर पहुंच गए। भ...