बागेश्वर, सितम्बर 11 -- कांडा। कांडा पुलिस क्षेत्र में महरुड़ी गांव निवासी एक व्यक्ति ने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात महरुड़ी गांव निवासी 65 वर्षीय प्रेम सिंह मेहरा पुत्र हिम्मत का शव घर के अंदर फांसी के फंदे में लटका मिला। लमजिंगड़ा के प्रधान प्रतिनिधि होशियार सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। मृतक किसान के दो बेटे हैं। एक विदेश में तथा एक सेना में है। घटना के समय पत्नी माइके गई हुई थी। थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी ने...